इस लड़की को है अजीबो-गरीब बीमारी, मर्दों की आवाज़ सुनते ही हो जाता है कुछ ऐसा कि …
आपने बहरेपन की बीमारी तो सुनी होगी पर अगर ये कहा जाये कि किसी को औरतों की या मर्दों की ही आवाज़ हीसुनायी न देती हो। जी हाँ ये सच है।
आपने बहरेपन की बीमारी तो सुनी होगी पर अगर ये कहा जाये कि किसी को औरतों की या मर्दों की ही आवाज़ हीसुनायी न देती हो। जी हाँ ये सच है। ऐसा ही अजब गरीब मामला चीन की रहने वाली एक लड़की के साथ है इसे मर्दों की आवाज़ सुनाई नहीं देती है।
ये बीमारी हैरान करने वाली है
केवल मर्दों की अवाज ना सुन देने वाली बीमारी काफी हैरान कर देने वाली है। यह बीमारी ज्यादातर उन देशों में ज्यादा देखने को मिल रही है जहां पर काम का टेशन ज्यादा है। हियरिंग लॉस जैसी अजीबोगरीब बीमारी का मामला तब सामने आया जब चीन की रहने वाली चेन नामक महिला को सुनाई देना बंद हो गया। उसे आवाजे तो सुनाई देती है लेकिन मर्दों की आवाज उसके कान तक नही पंहुच पाती है।
ये भी पढ़ें – बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, यहाँ होने वाली है इतनी भर्तियां
महिला के मुताबिक जब वो रात को सेने के लिए गई तो उस वक्त उसके कानों में अचानक कुछ घंटी बजने जैसी अवाजेंसुनाई देने लगी। इसके बाद उसे उल्टी होने लगी। इसी के बाद उसे हियरिंग लॉस की समस्या हो गई। डॉक्टर ने महिला को बताया कि उन्हें लो-फ्रीक्वेंसी का आवाज सुनाई नहीं देगी।
डॉक्टरों के मुताबिक ये एक बहरापन है जो आंशिक तौर पर होता है। चूंकि मर्दों की आवाज लो-फ्रीक्वेंसी की होती है वहीं औरतों की आवाज हाई-फ्रीक्वेंसी की होती है। यही कारण है कि इस महिला को केवल महिलाओं की आवाज सुनाई देती हैं और पुरुषों की आवाज नहीं सुनाई देती है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :