भारतीय टीम के इस पूर्व बल्लेबाज़ की लंबी बिमारी के बाद हुई मौत, क्रिकेटर्स और फैंस ने दी श्रद्धांजलि

This former Indian batsman died after a long illness:-

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है. वे 73 साल के थे. बता दें कि भारतीय पूर्व क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. कोरोना से संक्रमित होने के बाद चेतन चौहान को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

  • चौहान, जिन्होंने जो जुलाई में कोरोना पॉजिटिव हुए थे, अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए थे.
  • जब एक और संक्रमण ने उनके गुर्दे को प्रभावित किया और उन्हें ऑर्गन फेलियर हुआ.
  • कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चौहान को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चेतन चौहान का जन्म 21 जुलाई 1947 को हुआ था. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट से साल 1991 में अमरोहा में चुनाव लड़े और वे वहां से सांसद चुने गए.
This former Indian batsman died after a long illness:-
  • साल 1998 में चेतन चौहान एक बार फिर सांसद चुने गए.
  • उन्होंने साल 1999 और साल 2004 के लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन हार का सामना करना पड़ा.
  • फिलहाल वे अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक थे.
  • बाद में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया.
  • जब शुक्रवार रात चौहान की हालत बिगड़ गई.
  • जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा.
  • लेकिन आज सुबह से उनकी हालात और ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद अंत में उनका निधन हो गया.

Related Articles

Back to top button