461KM चलने वाली ये इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होते ही शुरू हुई ताबड़तोड़ बुकिंग

MG Motor India ने इसी महीने अपनी नई MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है

MG Motor India ने इसी महीने अपनी नई MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। अब कंपनी का दावा है कि इस कार को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। MG के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को 1 महीने से भी कम समय में 1500 प्री-बुकिंग मिल चुकी है।

इलेक्ट्रिक कार होने के कारण ये आंकड़े काफी ज्यादा अच्छे कहे जा सकते हैं। बता दें कि फरवरी 2022 में पुरानी जेडएस ईवी की 38 यूनिट ही बिकी थीं। खास बात यह है कि दो वेरिएंट में आने वाली नई जेडएस ईवी फिलहाल सिंगल वेरिएंट (एक्सक्लूसिव) बुकिंग के लिए उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 25.88 लाख रुपये है।

सिंगल चार्ज में 461km की रेंज देने का दावा

MG ZS EV में पहले से बड़ी 50.3kWH बैटरी दी गई है। पहले इसमें 44.7kWh बैटरी यूनिट मिलती थी। नई बैटरी 143bhp की पावर और 353Nm का टार्क डिलीवर करती है। यह केवल 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने का दावा करता है। नई ZS इलेक्ट्रिक में सिंगल चार्ज में 461km की रेंज देने का दावा किया गया है। पुराना मॉडल फुल चार्ज पर 419km देने का दावा करती थी।

Related Articles

Back to top button