ग्लोविंग और सॉफ्ट स्किन के लिए आज ही ट्राई करें कच्चे दूध का ये आसान नुस्खा
इससे चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, डार्क सर्कल, पिंपल्स, सनटैन की समस्या दूर होगी। ड्राई स्किन की परेशानी दूर होकर चेहरा ग्लोइंग, मुलायम, जवां और फ्रेश नजर आएगा। इसके लिए एक कटोरी में 2 से 3 छोटे चम्मच कच्चा दूध व गाजर का जूस, 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर करीब 10 से 15 मिनट तक लगाएं। बाद में इसे पानी से साफ कर लें।
झुर्रियों को दूर करेगा कच्चे दूध में पपीते को मैश कर के मिलाइये और विटामिन E के कैप्सूल्स मिला कर चेहरे पर लगाइये ये आपके पोर्स को भरने में मदद करेगा।अगर आप ड्राई स्किन से परेशान है तो कच्चा दूध आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित होगा कच्चे दूध में केला मैश कर के मिलाइये और इस पैक को 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाइये और उसके बाद धो लीजिये ये आपके चेहरे को उचित मोइस्चर देगा साथ ही आपका चेहरा मुलायम भी हो जयेगा।
कच्चा दूध क्लींजर की तरह काम करके स्किन को गहराई से साफ करता है। ऐसे में डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आने में मदद मिलती है। वहीं एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल आदि गुणों से भरपूर हल्दी दाग, धब्बे, डार्क सर्कल, सनटैन की समस्या दूर करने में मदद करता है। साथ ही इसमें मौजूद ब्लीचिंग एजेंट त्वचा की रंगत निखार कर सुंदर, ग्लोइंग, मुलायम व जवां स्किन दिलाते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :