16 साल बाद पूरा हुआ लियोनल मेसी का ये सपना, अर्जेन्टीना ने ब्राजील को हराकर जीता कोपा कप
2014 से 2016 के बीच तीन बार बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले हारने के बाद लियोनेल मेसी ने एलान किया था बहुत हो गया और अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहेंगे. 2016 के कोपा अमेरिका कप के फाइनल मैच फुटबॉल प्रेमियों को ज़रूर याद होगा.
सांबा की धुन पर जहां मेजबान ब्राजील के िखला.डी हमले बोल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ 14 बार के चैपियन अर्जेन्टीन के जांबाज भी उसी जोश में जवाब दे रहे थे। मैच का पहला गोल एंजेल डि मारिया ने 22 वे मिनट में रोडरिगो डि पाल के सहयोग से दागा था।
5 साल पहले अमेरिका में खेला गया था कोपा अमेरिका कप और चिली के खिलाफ टाई ब्रेकर में अपना शॉट मिस करने के बाद मेसी ने सन्यास का एलान कर दिया था.
इस तरह अर्जेन्टीना हॉफ टाइम तक 1-0 से बढत बनाने में कामयाब रहा। हाॅफ टाइम के बाद गत विजेता ब्राजील ने स्टार िखलाडी नेमार की अगुवाई में मैच में वापसी के लिए कई जवाबी हमले किए लेकिन अर्जेन्टीना के मुस्तैद गोलकीपर ने उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया। अर्जेन्टीना ने निर्धारित समय तक अपनी इस बढत को बनाए रखा और 15 वीं बार चैंपियन बना।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :