एटा: दहेज में बोलेरों नही दी, तो सुसरालवालों ने कर डाला ये ‘खौंफनाक काम’
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आये दिन दहेज हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिरोरा गांव का है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय विवाहिता सीमा पत्नी राघवेंद्र सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे ही पड़ा मिला और ससुराली जन फरार हो गए।
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आये दिन दहेज (dowry) हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिरोरा गांव का है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय विवाहिता सीमा पत्नी राघवेंद्र सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे ही पड़ा मिला और ससुराली जन फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दहेज में बोलेरों नही दी तो कर दिया विवाहिता की हत्या-
मृतक महिला के पिता जुगेंद्र सिंह ने बताया कि हमने अपनी बेटी की शादी 2018 में एटा जिले के गिरौरा गांव में रहने वाले राघवेंद्र के साथ की थी,दहेज (dowry) में अपनी हैसियत के अनुसार सब कुछ दिया इनकी मांग थी बोलेरो कार की जो हमने पूरी नही कर पाई।
ये भी पढ़ें – अधेड़ हैवान पति अपनी नाबालिग पत्नी से दिन में कराता था चूल्हा चौका और रात में ‘देह व्यापार’
तभी से राघवेंद्र व उनके परिजन हमारी बेटी को परेशान करते रहे हैं।आज सुबह मुझे इनके गांव से ही किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि आपकी बेटी की हत्या कर दी गयी है।
जब हम लोग गांव आये तो देखा हमारी बेटी मृत अवस्था मे चारपाई पर पड़ी मिली जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। जीने पर चूड़ियां टूटी पड़ी थी। चेहरे व आंखों पर चोटें भी थी जिससे पता चलता है कि हमारी बेटी ने बचने की कोसिस भी की लेकिन ये कई लोग होने से हमारी बेटी नही बच सकी और इन लोगो ने हमारी बेटी की हत्या कर दी। जिसकी 1 बर्ष की मासूम बेटी भी है।
ये भी पढ़ें – जब कर्ज में डूबे व्यक्ति ने रच डाली ऐसी फ़िल्मी कहानी कि….. जब हुआ खुलासा तो पुलिस के उड़ गए होश
वही इस मामले एसएसपी एटा सुनील कुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि गिरौरा गांव में संदिग्ध अवश्था में एक विवाहिता शव मिला है। जिसके चलते वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे तब तक मृतका के मायके पक्ष के लोग आ गए उन्होंने ससुराली जनों पर आरोप लगाया है कि दहेज उत्पीड़न की बजह से हत्या की गई है। तहरीर तैयार ही रही है मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :