Nissan की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने भारतीय मार्किट में दी दस्तक, जिसमे मिलेगा दो इंजन का ऑप्शन

जापानी कार निर्माता निसान ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite को 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर दिया है. यह इंट्रोडक्ट्री कीमत उन ग्राहकों के लिए होगी जो 31 दिसंबर, 2020 तक इस एसयूवी को बुक कराते हैं. आपको बता दें कि इसकी टक्कर टक्कर मारुति सुजुकी विटारा ब्रीजा, हुंडई वेन्यू और हाल ही में लॉन्च किया सोनेट से होगी.

आपको बता दें कि निसान मैग्नाइट को 11000 रुपये के बुकिंग अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। मैग्नाइट एसयूवी की टक्कर Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Ford Ecosport, Mahindra XUV 300, Toyota Urban Cruiser, Honda WR-V और नई लॉन्च Kia Sonet से होगी।

Nissan Magnite के खास फीचर

>> Nissan Magnite में Bi Projector LED हेडलैंप

>> LED DRL, LED इंडिकेटर

>> 16 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं

>> ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाले 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है

>> वॉयस रिकग्निशन, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर समेत धांसू फीचर्स इस गाड़ी में मिल जाएंगे

दो इंजन का ऑप्शन

>> निसान SUV को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। जिसमें एक नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल होगा। जिसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंलन 999 cc मोटर से लैस होगा। जो 3,500 आरपीएम पर 96 Nm टॉर्क के साथ 6,250 rpm पर 71 bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा।

Related Articles

Back to top button