कूड़ा मुक्त शहरों में शामिल हुआ उत्तर प्रदेश का यह शहर
भारत के कूड़ा मुक्त शहरों में अलीगढ़ फिर शामिल हुआ है। भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी सूची में अलीगढ़ तीसरे स्थान पर है। अलीगढ़ के अलावा इस सूची में नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और झांसी भी शामिल हैं। नेशनल टीम द्वार विभिन्न स्तर पर हुए सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर जीएफसी (गारबेज फ्री सिटी) अवार्ड अलीगढ़ नगर निगम को मिला है। इस उपलब्धि के पीछे तत्कालीन नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह (वर्तमान में गोरखपुर विकास प्राधिकरण सचिव) की मेहनत और आधुनिक सोच बताई जा रही है।
स्वच्छ भारत मिशन शहरी द्वारा से जनवरी, 2021 में पूरे देश में कूड़ा मुक्त शहर का सर्वे कराया गया था। इसका परिणाम अब आया है। इसमें कूड़ा प्रबंधन, कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व अन्य बिंदुओं पर भी नेशनल टीम ने भौतिक परीक्षण किया था। सर्वे से पूर्व तत्कालीन नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कई कार्य कराए थे।
इसमें डलावघरों को खत्म कर विलोपित डलावघर की स्थापना करना, घरों से गीला-सूखा कूड़ा एकत्र करना, बाजारों में रात्रिकालीन सफाई, पूरे शहर में कूड़ेदान लगाना और इनकी नियमित सफाई, प्लास्टिक पर प्रतिबंध व उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के अलावा बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक टायलेट, पिंक टायलेट बनवाए गए। वाल पेंटिंग व सेल्फी प्वाइंट बनाकर पूरे शहर को सजाया गया था। इसी का परिणाम है कूड़ा मुक्त शहरों की सूची में अलीगढ़ को तीसरा स्थान मिला है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :