लखनऊ पुलिस के इस मुहिम से आई लोगों के चेहरे पर खुशी, बोले- थैंक्यू लखनऊ पुलिस

जब किसी का मोबाइल फोन गुम होता है तो वह थाने में यही सोचकर जाता है कि मोबाइल तो मिलेगा नहीं, लेकिन सूचना तो दे ही दें। लेकिन लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की सर्विलांस सेल टीम ने जो काम किया है

लखनऊ। जब किसी का मोबाइल फोन गुम होता है तो वह थाने में यही सोचकर जाता है कि मोबाइल तो मिलेगा नहीं, लेकिन सूचना तो दे ही दें। लेकिन लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की सर्विलांस सेल टीम ने जो काम किया है उसकी लोग तारीफ करते थक नही रहे। राजधानी के पूर्वी जोन में 51 लोगों के मोबाइल गायब हुए थे, उन्हें बुधवार को फोन करके पुलिस उपायुक्त कार्यालय में बुलाया गया और वास्तविक मोबाइल धारकों को सौंपे गए। जिसे पाकर लोग गदगद होकर पुलिस को धन्यवाद कहा।

आपको बता दें लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम ने ऐसे 51 मोबाइल फ़ोन बरामद किये है जो अलग-अलग जगहों से खोये हुए थे और इनके मालिकों ने अपने खोये हुए मोबाइल फ़ोन को पाने के लिए सर्विलांस सेल को काफी समय से प्रार्थना पत्र दिए  थे।

जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद डीसीपी पूर्वी सर्विलांस प्रभारी अरजनीश वर्मा व उनकी टीम ने मोबाइल फोन को बरामद किया जिनकी कीमत लगभग 11 लाख 24 हज़ार है। डीसीपी अमित आनंद ने  मोबाइल फ़ोन को उनके मालिकों को सौंपते हुए बताया कि इस काम में काफी मेहनत लगती है और उसे उनकी टीम ने बड़ी ही बखूबी से निभा कर लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है |

Related Articles

Back to top button