ये पक्षी रोजाना अपने वजन से लगभग 24 गुना ज्यादा खाना खाती है…
आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोजाना अपने वजन ले लगभग 24 गुना ज्यादा आहार लेता है
आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोजाना अपने वजन ले लगभग 24 गुना ज्यादा आहार लेता है। ये सुनकर आप हैरान रह गए होंगे ना….। हम बात कर रहे हैं किंगफिशर की। ये छोटी सी दिखने वाली चिड़िया अपने वजन ले लगभग 24 गुना ज्यादा आहार लेती है। आइए आपको इस चिड़िया के बारे में कई अजीबोगरीब बातें बताते हैं…
ये भी पढ़ें – आज़मगढ़ – धर्म के नाम पर अश्लीलता, रामलीला के मंच पर बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके
1. इस चिड़िया को मछलियां और सांप का भोजन भारी पसंद है।
2. किंगफिशर कोरासीफोर्म्स समूह से मध्यम आकार का पक्षी है, जिसकी अधिकतर स्पीशीज ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और एशिया में मिलती
3. इसकी लगभग 90 प्रजातियां हैं। सभी के बड़े सिर, लंबे, तेज, नुकीले चोंच, छोटे पैर और ठूंठदार पूंछ होती है। इनकी यही शारीरिक संरचना इन्हें काफी तेज शिकारी बनाती है।
4. मछलियां खाना पसंद करने वाली चिड़िया किंगफिशर एक दिन में औसत आकार की लगभग 8 से 10 मछलियां खा जाती है।
5.किंगफ़िशर पक्षी की पंख चमकीली नीले रंग की होती है।
6. किंगफ़िशर पक्षी का पैर बहुत ही छोटे होते है।
7. किंगफिशगेर पक्षी की चोंच चाकू की तरह लम्बी होती है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :