क्या आप जानते हैं टीम इंडिया के इस बेहतरीन आल राउंडर खिलाड़ी के घर नहीं था शौचालय?

टीम इंडिया के बेहतरीन आल राउंडर खिलाड़ी ‘युसूफ पठान’ का आज जन्मदिन है। 17 नवंबर 1982 को गुजरात के वडोदरा में जन्मे युसूफ आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। युसूफ का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था। गरीबी ऐसी थी कि यूसुफ के घर पर टॉयलेट तक नहीं बना था। टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में युसूफ को भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था। वीरेंद्र सहवाग के इंजरी के चलते युसूफ ने इस मैच में ओपनिंग की थी। पठान अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं।

आईपीएल के पहले ही सीजन में यूसुफ पठान ने महज 37 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक ठोक दिया था। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल का पहला सीजन खेलने वाले युसूफ पठान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था। युसूफ ने इस सीजन 435 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां भी खेली थी। आईपीएल में युसूफ की अच्छी परफॉरमेंस को देखते हुए उन्हें भारतीय वनडे और टी-20 टीम में खेलने का मौका मिला।

इरफान की वजह से मुझे भी मिली पहचान: यूसुफ यूसुफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इरफान की वजह से पहचान मिली। उन्होंने कहा था कि उनकी (इरफान) वजह से ही मैं भी चर्चित बना और अपना नाम बना सका। जब मैं घरेलू क्रिकेट खेलता था, तो लोग जानते थे कि मैं इरफान का भाई हूं।’यूसुफ ने कहा, यहां तक कि मेरे मोहल्ले में भी लोग मुझे इरफान के भाई के रूप में ही जानते थे। मुझे हमेशा उनके भाई के तौर पर पहचाने जाने पर गर्व है। एक तरह से हमने बड़ौदा को क्रिकेट के मैप पर दोबारा जगह दिलाई। अब लोग बड़ौदा को इरफान पठान से जोड़कर देखते हैं।

Related Articles

Back to top button