एक्सीडेंट होने से पहले बचाएगा ये ऐप, तुरंत करे फोन में इन्स्टॉल

जब भी मूड़ करे निकल पड़ो सुहाने सफर के लिए. रास्ता बताएगा आपकी पॉकेट का साथी गूगल मैप.

फोन में गूगल मैप ने हमारे सफर को बहुत ही आसान बना दिया है. अब बस जब भी मूड़ करे निकल पड़ो सुहाने सफर के लिए. रास्ता बताएगा आपकी पॉकेट का साथी गूगल मैप. Google Maps की मदद से बिना इधर-उधर भटके जहां जाना हो वहां तक पहुंचना आसान हो जाता है.

गूगल मैप आपको केवल रास्ता ही नहीं बताता बल्कि कई और कामों में भी काफी मदद करता है. यह फीचर न सिर्फ आपकी ड्राइविंग को महफूज करता है बल्कि आपका चालान कटने से भी बचाता है. लेकिन जानकारी न होने के चलते इस फीचर का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते हैं.

स्पीड लिमिट वॉर्निंग बताएगा मैप

शायद ही कुछ लोग जानते होगें की गूगल मैप्स में एक फीचर छिपा है वह है- गूगल मैप्स स्पीड लिमिट वॉर्निंग. गाड़ी चलाने के दौरान जब आप ज्यादा तेज गाड़ी चलाते हुए स्पीड लिमिटको अगर क्रॉस करेंगे तो यह फीचर आपको अलर्ट करेगा कि आपकी गाड़ी की स्पीड तय लिमिट से ज्यादा है. आपके फोन के स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आने लगता है. अलर्ट मिलते ही आप गाड़ी की स्पीड को तुरंत कंट्रोल कर सकते हैं.

एक्सीडेंट से बचाएगा मैप

सड़क दुर्घटना के ज्यादार मामले बहुत अधिक स्पीड होने के कारण होते हैं. गूगल मैप्स के इस फीचर्स से ओवर स्पीड लिमिट वॉर्निंग की मदद से आपकी स्पीड कंट्रोल में रहेगी और दुर्घटना के चांस काफी हद तक कम हो जाएंगे. जब आप इस फीचर के साथ नेविगेशन यूज करते हुए ड्राइविंग करते हैं तो यह आपकी स्पीड बताने के साथ ही ओवर स्पीड होने पर इंडिकेशन भी देता है. इस क्रम में गूगल मैप का स्पीडोमीटर रंग बदलता है और आपको खतरे का इशारा करता है. यह रंग बदलने वाला संकेत आपको स्क्रीन पर ट्रैवेल टाइम ड्यूरेशन के ऊपर बाएं कोने में स्पीड लीमिट सेक्शन में दिखेगा.

Related Articles

Back to top button