इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है ये 12 साल का छोटा पत्रकार ! देखिए कैसे की सटीक रिपोर्टिंग
आपको बता दे कि इस वक्त इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मलेशिया का एक 12 साल का बच्चा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी रिपोर्टिंग कमाल की हैं.
आप सभी लोग तरह तरह खबरे तो रोज ही देखते औऱ सुनते हैचाहे वो अखबार हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया. ऐसे में छोटे बच्चे भी बचपन से खबरों पर अपना हाथ आजमाने लगते हैं. आपको बता दे कि इस वक्त इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मलेशिया का एक 12 साल का बच्चा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी रिपोर्टिंग कमाल की हैं.
मोहम्मद हाज़िक नाम का ये बच्चा मलेशिया के बुकिट सेलाम्बाउ का रहने वाला है. उसे मलेशिया में लाइमलाइट तब मिली, जब वो एक सांप के बारे में रिपोर्टिंग करता हुआ लोगों को इंटरनेट पर दिखाई दिया. बच्चे की रिपोर्टिंग करने की स्टाइल लोगों को इतनी पसंद आई कि वो रातोंरात मशहूर हो गया. देखते ही देखते उसे मलेशिया के टॉप रिपोर्टर का तमगा इंटरनेट की ओर से दे दिया गया.
सांप ढूंढे जाने में की कमाल की रिपोर्टिंग
स्कूल जाने वाले इस12 साल के बच्चे मोहम्मद हाज़िक के वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद मलेशिया के कई टॉप चैनल्स ने बच्चे को अपने साथ माइक पकड़कर रिपोर्टिंग का मौका दिया. बच्चे के हाथ में जब-जब माइक आया, उसने अपनी प्रतिभा से किसी को भी निराश नहीं किया. कभी वो सब्ज़ी-भाजी की दुकान पर शानदार रिपोर्टिंग करता हुआ दिखाई दिया तो कभी वो कोरोना के बूस्टर डोज़ के बारे में भी लोगों को जानकारी देता हुआ दिखा. बच्चे को बात करना खूब पसंद है और लोग उसकी बातों को एंजॉय भी करते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :