राजधानी में आ चुकी है कोरोना वायरस की तीसरी लहर- स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,673 नए सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,673 नए सामने आए हैं। जिसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के इतने मामले सामने आने के बाद सवाल उठने लगे है कि क्या दिल्ली में यह कोरोना की तीसरी लहर है? वहीं इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि, कोरोना की दिल्ली में तीसरी लहर कह सकते हैं लेकिन हमारा फोकस बीते 15 दिनों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग का रहा है।

ये भी पढ़े-Birthday Special :क्यों अपना असली नाम छुपाती हैं एक्ट्रेस ‘तब्बू’, 50 की उम्र में भी हैं अकेली

सत्येंद्र जैन ने आगे बताया कि, दिल्ली में इस वक्त 6800 बेड भरे हैं और 9000 उपलब्ध हैं।दिल्ली सरकार हाईकोर्ट के उस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएगी जिसमें निजी अस्पतालों के 80 प्रतिशत आईसीयू बेड को आरक्षित रखने की बात को नहीं माना गया था।

आपको बता दे कि, दिल्ली में कोरोना की पहली लहर जून में आई थी और दूसरी लहर सितंबर में। वहीं तीसरी लहर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना है कि, कोविड के मामलों में कुछ समय से बढ़ोतरी हो रही है। हम इसे कोरोना केसों की तीसरी लहर कह सकते हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

 

Related Articles

Back to top button