ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर ने बरपाया अपना कहर, 24 घंटे में सामने आये इतने कोरोना संक्रमित
जहां पे कोरोना की तीसरी लहर ने अपना प्रकोप दिखाना शुरूकर दिया है। यहां पे पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के आकड़ो में काफ़ी उछाल आया है।
भारत में जहां एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर का असर कम हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया के बाकि देशो में कोरोना की तीसरी लहर न अपना काम शुरू कर दिया है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण ब्रिटेन है। जहां पे कोरोना की तीसरी लहर ने अपना प्रकोप दिखाना शुरूकर दिया है। यहां पे पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के आकड़ो में काफ़ी उछाल आया है। जिसके चलते ब्रिटिश सरकार के कान खड़े हो गए है।
कोरोना प्रतिबंधों में ढील देना ब्रिटेन को पड़ा महंगा
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में 51 हजार 870 नए कोरोना मामले सामने आये है। जोकि हालिया समय में काफ़ी ज्यादा है। एक दिन में इतने सारे कोरोना मरीज़ों के मिलने से वहां के अस्पतालों में फिर से एक बार भीड़ लगने लगी है। सरकारी आकड़ो की बात करे तो उनके मुताबिक पिछले एक सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जोकि काफ़ी ज्यादा है।
एक दम से हुई बढ़ोतरी के पीछे की वजह जानकर सरकार द्वारा कोरोना प्रतिबंधों में ढील देना और देश में यूरो 2021 का आयोजन करवाना भी इसकी एक बड़ी वजह है।
डेल्टा वेरिएंट बरपा रहा है अपना कहर
ब्रिटेन में कोरोना का एडवांस वायरस डेल्टा प्लस वेरिएंट बहुत तेजी से अपने पेर पसार रहा है। ब्रिटिश अधिकारियों की माने तो उनके मुताबिक देश में कोरोना का प्रकोप जरूर बढ़ रहा है लेकिन उसके अनुपात में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है। जिससे ये बात स्पष्ट हो जाती है कि वहां पे कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ वहां लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन बेहद प्रभावी हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :