डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी फैलाने वाले मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए अपनाए ये टिप्स
मच्छरों से बचने के लिए आमतौर पर बाजार में मिलने वाली रिफिल आज लगभग हर कोई खरीदकर इस्तेमाल करता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि बाजार में मिलने वाली रिफिल में इस्तेमाल होने वाले केमिकल से मनुष्य की हेल्थ पर बुरा असर होता है।
मच्छरों को दूर करने के लिए पिपरमिंट ऑयल काफी फायदेमंद होता है. इसे अगर कोकोनट ऑयल के साथ प्रयोग किया जाए तो यह और भी प्रभावशाली तरीके से काम करता है. इसे हम आसानी से नेचुरल बग रिपेलेंट की तरह प्रयोग में ला सकते हैं.
लेकिन मच्छरों से बचने के लिए हमारे पास कोई दूसरा उपाय नहीं होने के कारण हम मजबूरी में इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं। लेकिन अगर आप भी मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए किसी की तलाश में हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे है मच्छर भगाने का एक ऐसा घरेलू नुस्खा। जिसकी मदद से आप सिर्फ 10 रुपए खर्च करके मच्छर भगाने का लिक्विड तैयार कर सकते है।
एक एक चम्मच यूकेलिप्टस ऑयल और लेमन ऑयल को बराबर मात्रा में लें और इसे कोकोनट ऑयल या ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करें. बता दें कि नीलगिरी तेल यानी यूकेलिप्टस ऑयल में साइट्रोनियल और पी मिथेन, डायोल जैसे तत्व होते हैं जो मच्छरों को भगाने में काफी कारगर होते हैं.
एक शोध के मुताबिक, अगर नीम के तेल को कोकोनट ऑयल के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाया जाए तो यह कई प्रजातियों के मच्छरों को दूर भगा सकता है. ऐसे में आप एक छोटे से बोतल में नीम ऑयल और कोकोनट ऑयल को बराबर मिलाकर रखें और मच्छरों से बचने के लिए इनका प्रयोग करें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :