Jio के इन प्लान्स की है सबसे ज्यादा डिमांड, जानिए पूरी Detail…

अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, जियो के चार प्रीपेड प्लान सबसे ज्यादा डिमांड में हैं।

अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, जियो के चार प्रीपेड प्लान सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। कंपनी ने इन्हें बेस्ट सेलर का नाम दिया है। प्लान में प्रीपेड यूजर्स को बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे हैं। रिलायंस जियो के इन प्लान्स में सबसे सस्ता 199 रुपये का (Jio 199 Plan) है, तो सबसे महंगे प्लान की कीमत 2399 रुपये (Jio 2399 Plan) है। इसी तरह, दो प्लान रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ और दो प्लान रोज 2 जीबी डेटा बेनिफिट के साथ आते हैं। इनमें आपको 28 दिन से लेकर एक साल तक की वैलिडिटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : आजीविका मिशन से बदल रहा महिलाओं का जीवन, महिला दिवस पर दिखा उत्साह

रिलायंस जियो के बेस्ट सेलर प्रीपेड प्लान की कीमत 199 रुपये, 555 रुपये, 599 रुपये और 2,399 रुपये है। 199 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह यूजर्स को कुल 42 जीबी डेटा मिल जाता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

दूसरा प्लान 555 रुपये का है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यूजर्स कुल 126 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाते हैं। इसी तरह 599 रुपये वाले प्लान में भी 84 दिन की वैधता मिलती है। हालांकि यह रोज 2 जीबी डेटा के साथ आता है। इसलिए यूजर्स को कुल 168 जीबी की सुविधा मिलती है। दोनों ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ ही आते हैं।

तीसरा और लिस्ट का सबसे महंगा प्लान 2399 रुपये का है। सुपर वैल्यू बैनर में 249 रुपये और 2,599 रुपये का प्लान शामिल है। 249 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज दिए जाते है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Related Articles

Back to top button