बाल धोते वक्त की गई ये गलतियाँ अक्सर बन जाती हैं हेयरफॉल की मुख्य वजह…

चमकीले और स्‍वस्‍थ्‍य बाल भला किस महिला को नहीं चाहिये होंगे। लेकिन कई महिलाएं जान बूझ कर अपने बालों पर अत्‍याचार करती हैं। वे घंटो अपने बालों को सवांरने में व्‍यर्थ करती हैं, लेकिन उन्‍हें नहीं पता होता है कि वे क्‍या गलतियां कर रहीं हैं।

हर दिन बाल धोना हर दिन बालों पर पानी और शैम्पू लगाना बिल्कुल अनुचित है। हर दिन बालों को धोने से बालों के आधार पर प्राकृतिक तेल नष्ट हो जाता है। बाल अपनी जान से हाथ धो बैठे और टूटने लगे। हफ्ते में तीन से चार दिन बालों में पानी लगाएं।

अतिरिक्त कंडीशनर का उपयोग बालों की देखभाल के लिए कंडीशनर की आवश्यकता होती है। हालांकि, अतिरिक्त का उपयोग न करें। शैंपू की तरह सिर से पैर तक कंडीशनर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। इसे बालों के सिरों पर इस्तेमाल करें। गर्म पानी का उपयोग करें  बालों पर गर्म पानी का उपयोग न करें। बाल प्राकृतिक तेलों और केराटिन को जल्दी से हटाते हैं। नतीजतन, बाल धीरे-धीरे बेजान हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button