साल 2020 में TikTok पर बैन लगने के बाद इन भारतीय शॉर्ट वीडियो एप्स ने लोगों को किया एंटरटेन

भारत सरकार ने इसी साल जून में चीन के पॉप्युलर शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक को बैन कर दिया था. सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 100 से ज्यादा चीनी एप्स को देश में बैन किया था. टिकटॉक पर बैन लगने के बाद कई देसी शॉर्ट वीडियो एप्स ने धूम मचाई. इन एप्स को कुछ ही महीनों में लाखों लोगों ने डाउनलोड किया.

भारत के पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर और ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 ने अपनी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप HiPi को लॉन्च कर दिया है. HiPi ऐप पूरी तरह भारतीय है. यह इंडिया में TikTok का एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है.

इसे गुरुग्राम के एक डवलपर ने लांच किया है.  इसे एंड्राइड और आइओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इस पर वीडियो कंटेंट शेयर कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को वीडियो बनाने के साथ ही इसे एडिट करने की सुविधा भी मिलती है.

टिकटॉक और ऐसे ही दूसरे चीनी एप्स का एक ऑप्शन मित्रों एप भी है. गूगल प्ले स्टोर ने एक बार इसे अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण सस्पेंड कर दिया था. हालांकि दोबारा एंट्री मिलने के बाद यह यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है.

चिंगारी एक इंडियन शॉर्ट वीडियो ऐप है, जिसने इस समय मार्केट में धूम मचा रखी है. टिकटॉक के बैन होने के बाद से हर घंटे लगभग 3 लाख से ज्यादा लोग इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ रहे हैं. इस ऐप पर यूजर्स को शॉर्ट वीडियो के साथ-साथ न्यूज और गेम का भी ऑप्शन मिलता है. जल्द ही ये ऐप इंडिया का सुपर ऐप बन जाएगा.

Related Articles

Back to top button