कॉलेज हो या ऑफिस लड़कियों के लिए सही व आसान है ये हेयरस्टाइल्स

अमुनन सभी लड़कियां चाहती है कि कम समय में तैयार हो जाए और उनका अच्छा हेयरस्टाइल बन जाए। एक अच्छा हेयरस्टाइल बनाने में वक्त लगता है । इस वक्त को बचाने के लिए हम आप को बताएगे कुछ अलग स्टाइल । जिससे न केवल आप का समय बचेगा, बल्कि आप का लुक भी सबसे अलग दिखेगा।

१. हाईपोनीटेलः गर्मी के दिन नजदीक आ रहा है । अगर आप कुर्ती केरी करती है तो  हाईपोनीटेल आप के लुक को और भी हॉट बना देगा।

२. हाफ क्राउन ब्रेडः इसे हेयरस्टाइल को बनाने के लिए पहले दोनो तरफ से ब्रेड बनाए और पीछे की तरफ एक जगह पिनअप कर लें । इसे इंडियन या वेस्टर्न वेयर दोनों के साथ कैरी कर सकती है।

. खले बालःअगर आप बालों को बांधना नहीं चाहती हैं तो आप बालों को खुला रखकर सिंपल और क्लासी दिख सकती हैं। ओपन हेयर हर तरह के आउटफिट्स पर जंचती है। इसके साथ मिनिमल मेकअप ट्राई करें।

४.लो पोनीटेलःऑफिस या कॉलेज जाते समय हेयर स्टाइल के लिए अगर अधिक समय नहीं है तो आप सिंपल लो पोनीटेल करके भी क्लासी लुक पा सकती हैं। लो पोनी करके आगे की तरफ लटें निकालकर हाथों से बालों को थोड़ा ढीला कर लें। इसके साथ मिडी या फॉर्मल वन पीस पहन सकती हैं।

Related Articles

Back to top button