पार्लर में घंटो ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाने से अच्छा आज ही लगाएं ब्लैकबेरी और दही का ये फेस पैक

त्वचा और चेहरे की अच्छी देखभाल के लिए दही फेस पैक से बेहतर कुछ नहीं है। आप त्वचा को निखारने के लिए बहुत कुछ करते होंगे पर क्या अभी आपने दही का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करके देखा है? अगर नहीं तो जान लें त्वचा की रंगत निखारने से लेकर उसे पोषण देने तक आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हाल में हुए शोध से पता चला है कि त्वचा से जुड़ी लगभग हर समस्या के लिए दही का उपयोग बेहद कारगर उपाय है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, जिंक और विटामिन बी स्किन को टाइट करने के साथ ही आपकी त्वचा पर अलग एक ही ग्लो लाते हैं।

सामग्री

दही- 1 बड़ा चम्मच
ब्लैकबेरी- 4-5
शहद- 1 छोटा चम्मच
गुलाब जल- जरूरत अनुसार

विधि

. सबसे पहले एक कटोरी में फोक के साथ ब्लैकबेरी मैश करें।

. अब इसमें बाकी की सामग्री मिलाएं।

. आपका फेसपैक बनकर तैयार है।

. आप चाहे तो सभी चीजें मिक्सी में डालकर पीस भी सकती है।

ऐसे लगाएं

. सबसे पहले फेसवॉश करें।

. अब इस पैक चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।

. इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

. फिर हल्के गीले हाथों से चेहरे व गर्दन की मसाज करें।

. बाद में ताजे पानी से इसे साफ कर दिया।

अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं।

 

Related Articles

Back to top button