नीम की पत्तियों से बना ये फेस मास्क आपके चेहरे की सभी समस्याओं के लिए हैं रामबाण इलाज़

नीम एक बहुत ही अच्छी वनस्पति है जो की भारतीय पर्यावरण के अनुकूल है और भारत में बहुतायत में पाया जाता है। इसका स्वाद तो कड़वा होता है लेकिन इसके फायदे तो अनेक और बहुत प्रभावशाली है। नीम के पत्ते तथा संतरे के छिलके को पानी में उबालकर इस पानी को ठंडा करके इससे मुंह धोने पर पिंपल्स दूर होते हैं।

एक लीटर पानी में नीम के मुट्ठी भर पत्ते डाल कर उबाल लें. जब पानी का रंग हरा हो जाए तो उसे छान कर किसी बोतल में रख लें और सोने से पहले उससे टोनर की तरह चेहरा साफ करें. कुछ ही दिनों में ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स, दाग-धब्बे, छाइयां और काला घेरा दूर हो जाएगा.

चेहरे की ताजगी और रंगत निखारने के लिए भी नीम मुफीद साबित होता है. इसके लिए नीम के पत्तों को धो कर सुखा लें. फिर उसको पीस कर पाउडर बनाएं. अब उस पाउडर में गुलाब की चंद पत्तियों का पाउडर, दही और थोड़ा दूध शामिल कर पेस्ट बनाएं. पेस्ट को चेहरे पर लगाने के पंद्रह मिनट बाद पानी से धो लें.

अंगों के जले-कटे या जख्मी होने पर नीम के ताजा पत्तों का लेप बनाएं. जले-कटे अंगों पर नीम का लेप करने से इंफेक्शन नहीं होगा. इसके अलावा नीम का तेल जख्म वाली जगह पर लगाने से जख्म जल्दी भर जाता है.

Related Articles

Back to top button