सफेद बालों को एक हफ्ते में काला कर देंगे ये घरेलू तरीके

अगर उम्र से पहले आपके बाल सफेद हो गये हैं और आप इनको रंगना नहीं चाहतीं तो एक आसान सा उपाय कर सकती हैं।

अगर उम्र से पहले आपके बाल सफेद हो गये हैं और आप इनको रंगना नहीं चाहतीं तो एक आसान सा उपाय कर सकती हैं। यह बहुत ही सामान्य समस्या है और अगर आप घरेलू उपाय ढूंढ़ रही हैं तो आप एक तरीका है।

इसके लिए आपको चाहिए- 1 कप अलसी का तेल, 5 नींबू, 5 लहसुन छिले हुए, 1 कप शहद ।
सारी सामग्री को पीसकर गाढ़ा लिक्विड बना लें । बन जाए तो इसे कांच के जार में स्टोर करें ।
चम्मच भर ड्रिंक लेकर खाने के से एक घंटे पहले इसे लें । इसे दिन में कम से कम तीन बार लेने की कोशिश करें । तीन महीने तक इसको इस्तेमाल करके देखें ।
ब्यूटी ब्लॉगर्स का मानना है कि इससे बाल अच्छे होते हैं, उनका प्राकृतिक रंग वापस लौटता है साथ ही आंखों की रोशनी भी तेज होती है ।
घरेलू हेयर मास्क लगायें। इसको लगाने से बाल तेजी से बढ़ने के साथ ही मजबूत भी होंगे। इसके लिए चाहिये ।

नारियल
नारियल दूध में एंटी-वायरल, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाय जाते हैं जो बालों को स्वस्थ बनाने का काम करता है। नारियल में मैग्नीशियम भी होता है, जो बालों को बढ़ाने और लम्बा करने में सहायक होते हैं। इसके अलावा नारियल दूध में विटामिन सी, ई, बी, बी 3, बी 5 और बी 6 भी शामिल हैं ।

एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में 20 मिनरल्‍स, 12 विटामिन्‍स, 18 अमीनो एसिड्स और 200 प्रकार के न्‍यूट्रियन्‍ट्स पाएं जाते हैं। बालों में एलोवेरा जेल लगाने से उनमें नमी आती है। इसमें मौजूद प्राकृतिक इंजाइम्‍स, डेड सेल्‍स, फंगस और रूसी को दूर करते हैं ।

नारियल तेल
बालों में नारियल तेल लगाने वह सॉफ्ट और सिल्की बनते हैं । इसमें पाएं जाने वाले एंटी-बैक्टीरिया, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण वालों को मजूबत बनाने का काम करते हैं ।

विटामिन ई तेल
विटामिन ई बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह बालों को झड़ने और उनको बढ़ाने में सहायक है। बालों को कुछ ही दिनों में लंबा करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करें। इसका उपयोग करने के लिए कैप्सूल को तेल में मिलाएं। अब इस तेल को बालों में लगाएं ।

पैक बनाने के लिए सामान
एक कप नारियल मिल्क
एलोवेरा जेल
टेबल स्पून नारियल तेल
टेबलस्पून विटामिन ई ऑयल
साफ कटोरा लें। अब इसमें 1 कप नारियल का दूध, 1/2 एलोवेरा जेल, 2 टेबल स्पून नारियल तेल और 1 टेबलस्पून विटामिन ई ऑयल अच्छे से मिलाएं । अब इस मिश्रण को कम से कम 1 घंटे तक रेफ्रिजरेटर में रखें। इस मास्क को बालों की जड़ों पर लगाएं । करीब 1 घंटे के लिए इसको ऐसे ही रहने दें। फिर शैंपू से बालों को धो लें। हफ्ते में 2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें ।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button