खिड़की और अलमारी में जमी गंदगी हो जाएगी मिनटों में साफ, गजब के हैं ये Tips

वैसे तो घर में साफ-सफाई की बात आते ही कई लोगों को चिंता होने लगती है, लेकिन अगर बात किचन की सफाई की हो तब तो पसीने छूटना लाजमी है।

वैसे तो घर में साफ-सफाई की बात आते ही कई लोगों को चिंता होने लगती है, लेकिन अगर बात किचन की सफाई की हो तब तो पसीने छूटना लाजमी है।किचन अगर गंदा हो तो यकीनन देखने में बुरा लगता है और ये हाईजीन के हिसाब से भी ठीक नहीं है। 

अब तो दिवाली भी आने वाली है और ऐसे में किचन की सफाई तो बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाएगी। अगर आप भी किचन की खिड़की और अलमारियों में जमे मैल से परेशान हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी टिप्स जो आपकी मदद कर सकती हैं और आपके किचन की सफाई करवा सकती हैं।

सिरके को कैसे करना है इस्तेमाल?

आपको सिरका सीधे खिड़की या अलमारी में नहीं लगाना है इसकी जगह आपको इसमें मिलाना है गरम पानी। देखिए सिरका एसिडिक होता है और इसलिए ये चिकनाई को हटाने के काफी काम आ सकता है। इससे साफ करने में फायदा ये है कि ये दाग नहीं छोड़ता।

किन चीज़ों की होगी जरूरत?

सफाई करने के लिए सिरका तो हमने ले लिया, लेकिन इसके साथ कुछ चीज़ों की जरूरत होगी। जैसे सिरके और पानी के मेजरमेंट के लिए एक कप, स्प्रे बॉटल, पोंछने का कपड़ा, डिश सोप, क्लीनिंग ब्रश आदि।

कैसे करें सिरके और पानी को मिक्स?

सफेद सिरके का इस्तेमाल हम सफाई के लिए तो कर रहे हैं, लेकिन सफाई ठीक से हो इसके लिए पानी और सिरके की सही मात्रा बहुत जरूरी है। इसके लिए 1 कप सिरके में 1 कप गरम पानी डालें। दोनों बराबर मात्रा में ही होने चाहिए। पानी का तापमान बहुत ज्यादा गरम न हो क्योंकि ऐसा करने पर ये स्प्रे बॉटल को पिघला भी सकता है।

सबसे पहले एक स्पॉट से सफाई शुरू करें और देखें कि दाग साफ हो रहा है या नहीं। अगर बहुत ज्यादा गंदगी जमा है तो आपको थोड़ी देर के लिए इस सॉल्यूशन को खिड़की और अलमारी में छोड़ना भी होगा।

Related Articles

Back to top button