उन्नाव : शहीद गुलाब सिंह लोधी को मुक्त कराने के लिए होगा आंदोलन – रामगोविंद चौधरी
शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा को मुक्त कराने के लिए आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। यह बात नेता विरोधी दल रामगोविद चौधरी ने रविवार को शुक्लागंज में आयोजित गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान कही।
शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा को मुक्त कराने के लिए आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। यह बात नेता विरोधी दल रामगोविद चौधरी ने रविवार को शुक्लागंज में आयोजित गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान कही।
सहजनी स्थित श्री गंगा महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में रामगोविद चौधरी ने कहा कि अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा को थानों से मुक्त कराने के लिए आज से आंदोलन की शुरुआत हो गई है।
ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी
उन्होंने कहा कि शहीद गुलाब सिंह लोधी की एक प्रतिमा सफीपुर थाने में व दूसरी बीघापुर थाने में रखी हुई है। प्रशासन ने उन्हें लगने नहीं दिया। सपा के कार्यकर्ताओं ने कई बार प्रशासन से गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमाओं को लगवाए जाने की मांग की, लेकिन प्रशासन ने कोई रुचि नहीं ली।
किसानों को कोई सुविधा नहीं दी गई है
उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है। अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। पुलिस आताताई बन गई है। कानून व्यवस्था पूरी-तरह से ध्वस्त है। किसानों को कोई सुविधा नहीं दी गई है।
#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड
पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक लोगों पर अत्याचार हो रहा है। अंग्रेज सरकार भी इतनी आताताई नहीं थी। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप समेत धर्मेंद्र यादव, सुरेश पाल, राम कुमार, मनीषा दीपक, सुधीर रावत, उदय राज यादव, राम नारायण यादव, अंकित यादव, कल्लू, वीरेंद्र शुक्ला, वीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :