लगातार 10 साल होंगे India और Pakistan के बीच महामुकाबले, ICC की बैठक में हुआ एलान…

दुनिया भर में आईसीसी टूर्नामेंट की धूम है। हर क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप जैसे इवेंट को देखना चाहता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने साल 2024 से 2031 तक के आईसीसी कार्यक्रमों का ऐलान किया है।

भारत में इस साल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर साल 2031 तक हर साल ICC टूर्नामेंट्स खेले जाएंगे, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप, 50 ओवर वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल शामिल है. भले ही भारत और पाकिस्तान राजनीतिक कारणों से बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलते, लेकिन ये दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे और ऐसा हर साल होगा.

इसके तहत महिला और पुरुष वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में जानकारी दी गई है। 2024 से 2031 के बीच आठ साल में कुल 16 वर्ल्ड कप फाइनल होंगे। यानी हर साल महिला और पुरुष टीम के दो वर्ल्ड कप।

2021 टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर साल 2031 तक हर साल अब हर साल आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. भारत में इस साल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अगले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 वर्ल्ड कप होगा.

Related Articles

Back to top button