मथुरा: मीट खरीदने को लेकर उपजे विवाद में हुआ बवाल
कल शाम मीट खरीदने को लेकर हुये विवाद के बाद आज दूसरे दिन कस्बे में तोड़फोड़
मथुरा: कल शाम मीट खरीदने को लेकर हुये विवाद के बाद आज दूसरे दिन भी कस्बे में तनातनी के बीच कुछ युवक मुस्लिम बस्तियों में घुस गये और जमकर तोड़फोड़ की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 50 से ज्यादा युवक अपना मुंह कपडे़ स्वाफी से बांधकर लाठी, डंडे और हॉकी के साथ मुस्लिम बस्तियों में घुस गये और जो चीज उनके सामने आयी उसे लाठी डंडो से तोडकर नष्ट कर दिया।
रास्ते में खडी मोटर साईकिल, टैम्पो, बिजली के मीटर, खिड़की, दरवाजे आदि पर जमकर डंडे बरसाये गये और उनके कांच आदि तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिये गये .
अचानक से हुये बवाल से बाजार बंद हो गये, धडाधड शटर गिरने लगी। व्यापारियों में खौफ हो गया। सूचना पर तुरन्त कार्यवाहक थाना प्रभारी सत्यवीरसिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और क्षेत्र में गश्त की और लोगों को जान माल की सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि कल मीट खरीदने पर हुये विवाद में रहीमपुर निवासी दीपक और मीट विक्रेता काले और अनवर ने क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के समक्ष राजीनामा लिखा था।
कार्यवाहक थाना प्रभारी सत्यवीरसिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उपद्रवी तत्वों को प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद चिन्हित किया जा रहा है। दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है। कस्बे में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया हैै।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :