यूपी में 24 करोड़ द्वारा चुनी हुई सरकार होनी चाहिए किसी जाति विशेष के लिए नहीं – संजय सिंह
government elected by 24 crores in UP लखनऊ : आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह गुरुवार को अचानक विधानसभा के अंदर पहुंच गए और जाकर राज्यपाल दीर्घा में बैठकर कार्यवाही देखने लगे इसे देखकर विधानसभा के अंदर हड़कंप मच गया सांसद श्री संजय सिंह ने विधानसभा के अंदर जाने का कारण बताते हुए कहा कि मेरे खिलाफ योगी सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 9 मुकदमे दर्ज करा दिए.
government elected by 24 crores in UP उन्होंने योगी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मेरा अपराध क्या है ?
- मेरा जुर्म क्या है ?
- मैंने योगी सरकार से सवाल किया कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के ऊपर अत्याचार, अन्याय, जुर्म, क्यों हो रहा ?
- उनकी चुन चुन करके हत्या क्यों की जा रही ?
- मौर्य समाज, निषाद समाज, राजभर समाज, पाल समाज, कुर्मी समाज, यादव समाज, लोधी समाज, बाल्मिक समाज, जाटव समाज, सोनकर समाज, पासी समाज के साथ अन्याय अत्याचार क्यों हो रहा ?
- ये सवाल पूछने से योगी सरकार इतनी नाराज हो गई कि मेरे खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में 9 मुकदमे दर्ज करा दिए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के विधायक देवमणि दुबे उन्होंने भी सरकार से पूछा कि योगी राज में कितने ब्राह्मणों की हत्या की गई ?
- कितने ब्राह्मणों पर अन्याय, अत्याचार हुआ ?
- एक दूसरे विधायक ने कहा कि ब्राह्मणों का जीवन खतरे में है इसलिए उनका बीमा कराएंगे संजय सिंह ने कहा की f.i.r. करा कर योगी सरकार मेरी आवाज को दबाना चाहती है.
- मैं देश के सर्वोच्च सदन का सदस्य हूं मेरे लोकतांत्रिक, संवैधानिक तमाम अधिकार हैं.
- जिनका उपयोग कर रहा हूं.
- एक नागरिक होने के नाते मेरे तमाम अधिकार है.
- योगी जी मैं आपकी सरकार से नहीं डरता.
- आपकी f.i.r. और मुकदमों से नहीं डरता जेल से नहीं डरता.
- गिरफ्तारी से नहीं डरता आप जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं.
- कार्यवाही करिए मैं कोई गुंडा माफिया, चोर, उचक्का हिस्ट्रीशीटर नहीं हूँ.
- आपको जो कार्रवाई करनी है गिरफ्तारी करनी हो गिरफ्तारी करिए.
- जेल भेजना हो तो जेल भेजिए इसलिए मैं आज विधानसभा के अंदर गया था.
संजय सिंह ने यह भी बताया कि सेंट्रल हॉल में कई विधायकों से बातचीत हुई:-
- आकर उन्होंने मुलाकात की उन्होंने बताया कि मैं इस बात से अभिभूत भी हूं कि मैंने जो मुद्दा उठाएं वह विधायकों तक और आम आदमी तक पहुंच रहा है.
- लोग सोचने को मजबूर हैं कि यूपी में सरकार 24 करोड़ द्वारा चुनी हुई सरकार होनी चाहिए.
- किसी जाति विशेष के लिए नहीं होनी चाहिए
- संजय सिंह ने यह भी बताया की मैंने महामहिम उपराष्ट्रपति जी को भी चिट्ठी लिखी है.
- किस तरीके से योगी सरकार मेरे लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों का मर्दन कर रही है.
- और योगी सरकार से मुझे खतरा है.
- किसी भी घटना को मेरे साथ अंजाम दे सकती है.
- संजय सिंह ने विधानसभा के अंदर जाने का स्पष्ट कारण बताते हुए कहा योगी सरकार कितने भी मुकदमे f.i.r. लिख ले.
- मैं योगी सरकार के f.i.r. और मुकदमों से नहीं डरने वाला हूं.
- उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता के अधिकारों के लिए उनको न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करता रहा हूं.
- उनकी आवाज उठाता रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :