मथुरा : मंदिर में हो सकता है कारोना का आगमन, श्री बाँके बिहारी मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

वृन्दावन सुप्रसिद्ध श्री बाँके बिहारी मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, कोविड के सारे नियम ध्वस्त

वृन्दावन सुप्रसिद्व बाँके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए सोमवार से भक्तो के लिए खुल गया.
मन्दिर खुलते ही भक्तो का तांता लग गया.
मंदिर खुलते जी कोविड के सभी नियम ध्वस्त हो गए.
आस्था के आगे सोशल डिस्टेंस ,फेश मास्क भी लोगों ने पहनना भी जरूरी नही समझा.

भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल भी तैनात नही था.
आशंका है कि बांके बिहारी मंदिर कोरोना संक्रमण फैलाने वाला बड़ा केंद्र ना बन जाए.
भक्तो को ना गर्मी की चिंता ना कोरोना का भय ,बेख़ौफ़ भक्त अपने आराध्य के दर्शनों को बेताब है.
बाँके बिहारी मन्दिर में अनलॉक के बाद एक बार में 5 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमती हैं.
मंदिर के सुरक्षाकर्मी 5-5 श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करा रहे थें.
लेकिन मंदिर के बाहर गली में श्रद्धालुओं का हुजूम लगा था.

संवाददाता श्रेया शर्मा की रिपोर्ट…

Related Articles

Back to top button