झाँसी : पिता से पैसे मांगने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने ऐसे बचाई युवक की जान

कभी-कभी परिवार में हुई छोटी सी हुई लड़ाई किसी की जान पर बन आती है, अगर सूझबूझ से काम ना दिया जाए तो पल भर में जान चली जाती है।

कभी-कभी परिवार में हुई छोटी सी हुई लड़ाई किसी की जान पर बन आती है, अगर सूझबूझ से काम ना दिया जाए तो पल भर में जान चली जाती है। कुछ ऐसा ही होने जा रहा था बाकी ना थाना क्षेत्र के ग्राम के लार में भी एक युवक ने अपने पिता से जब पैसे मांगे और उसे पैसे नहीं मिले तो मैं इतना चाहता नाराज हो गया कि कमरे में बंद होकर बासी लगाने लगा घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पीआरबी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ के चलते दरवाजा तोड़कर युवक की जान बचा ली।

यह भी पढ़ें- किसानों को लेकर जुमले गढ़ बंद करें सरकार : राहुल गांधी

दरअसल थाना बबीना अंतर्गत ग्राम खैलार निवासी आनंद पुत्र संतोष का अपने पिता से पैसे मांगने को लेकर विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर आनंद ने खुद को कमरे में कैद कर लिया और फांसी लगाकर खुदकुशी के प्रयास करने लगा। यह देख परिजन घबरा गये और उन्होंने डायल 112 पर फोन कर मदद मांगी। बिना देर किए prv मौके पर पहुंच गई और अपनी सूझबूझ से युवक को बातों में उलझा लिया। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने कमरे के दरवाजा तोड़ दिया और फांसी पपर झुलने जा रहे आनंद की जिंदगी बचा ली। यह पूरी घटना पुलिस ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। जो अब वायरल हो रही है।

रिपोर्ट- मदन यादव

Related Articles

Back to top button