आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं दही से बना ये हेयर मास्क, जरुर देखें इसे बनाने का तरीका

लंबे काले घने बाल किसे अच्छे नहीं लगते हैं। लंबे काले बाल हमारी खूबसूरती में चारचांद लगा देते हैं। लेकिन आज कल ख़राब खान पान का असर हमें अपने बालों पर देखने को मिलता है।

इसके साथ मौसम में बदलाव और हमारी ख़राब दिनचर्या भी इसका कारण है, कि समय से पहले बाल सफ़ेद हो रहे हैं और साथ ही कई लोगों को गंजेपन का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए आप कितने सारे महंगे कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते है जिनमें केमिकल का इस्तेमाल होता है। जिसके प्रयोग से बाल अच्छे होने की बजाए और ख़राब हो जाते हैं ।

दही और अंडा

अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है साथ ही एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार, दही और अंडे के मिश्रण को हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है। इसके लिए आपको एक छोटी कटोरी दही और एक कच्चा अंडा चाहिए। कच्चे अंडे को तोड़कर दही में मिला लें। अब दही और अंडे के इस मिश्रण को लगभग 1 मिनट तक अच्छी तरह मिलाएं। फिर इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह लगा लें। इसे करीब 10 मिनट तक लगाएं और फिर बालों को शैम्पू से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार दोहराया जा सकता है।

केला और दही

केले और दही का मिश्रण सिर को हाइड्रेट रखता है और बालों के पोषण के लिए भी यह काफी लाभदायक है। एक चम्मच दही में पका हुआ आधा केला, 3 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को बालों की जड़ों में आधे घंटे तक लगाए रखने के बाद शैंपू से धो लें। बालों की मज़बूती के लिए इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button