रोजाना कान की मालिश करने से होते हैं कई फायदे, जानिए
जब भी तनाव की बात आती है तो कई लोग इससे राहत पाने के लिए मसाज यानी मालिश (Massage) के बारे में सोचते हैं। कई लोग कान की मालिश को तनाव से मुक्ति का तरीका नहीं मानते हैं, लेकिन कान की मालिश के कई दूसरे फायदे हैं।
जब भी तनाव की बात आती है तो कई लोग इससे राहत पाने के लिए मसाज यानी मालिश (Massage) के बारे में सोचते हैं। कई लोग कान की मालिश को तनाव से मुक्ति का तरीका नहीं मानते हैं, लेकिन कान की मालिश के कई दूसरे फायदे हैं।
ये भी पढ़ें-जानिए मौत के दिन आखिर क्या हुआ था एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ
सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या से छुट्टी- सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या इन दिनों लोगों में काफी कॉमन है। लेकिन कभी-कभी यह दर्द लोगों के लिए असहनीय हो जाता है, इसलिए बहुत जरूरी है कि शुरुआत में ही इसका इलाज किया जाए। वहीं कई लोग इससे राहत पाने के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं, लेकिन यह सही तरीका नहीं है। आप चाहें तो इससे राहत पाने के लिए आप कानों की मालिश कर सकती हैं। कानों की मालिश के लिए आप पेपरमिंट चाय का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
वेट लॉस में मिलेगी मदद-कान की मालिश करने से कई फायदे होते हैं, यह वेट लॉस में भी मददगार साबित हो सकते हैं। हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ-साथ अगर आप कान की मालिश करें तो आपको काफी फायदा मिलेगा। इसके लिए कान के अलग-अलग प्वाइंट को रगड़ें। तेजी से वजन कम करने के लिए आप इस ट्रिक को अपना सकती हैं।
स्ट्रेस और एंग्जायटी होगी कम-अगर आप स्ट्रेस में हैं तो तुरंत कानों की मालिश करें। जब भी एंग्जायटी या फिर स्ट्रेस हो तो सर्कुलेशन में अपने कानों के गेट प्वाइंट यानी ऊपरी हिस्से की मसाज करें। गेट प्वाइंट कान के ऊपरी सेल जहां ट्रायंगल की तरह बना होता है। यहां मालिश करने से आप टेंशन या एंग्जायटी जैसी समस्या से राहत पा सकती हैं।
कान की लोब को रब करें या फिर खींचे, यह तंत्रिका को उत्तेजित करता है जो एंडोर्फिन को रिलीज करता है। एंडोर्फिन एक अच्छा हार्मोन है जो आपको दर्द से राहत दिलाता है। कान की मालिश ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट करने में मदद करती है। इसलिए जब भी आपकी मांसपेशियों में दर्द हो तो कान की मालिश कर सकती हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :