शामली: राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने महा रैली निकाल कर तहसील ऊन के परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

शामली जनपद के तहसील ऊंन परिसर में राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी के नेतृत्व में आरएलडी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया।

शामली जनपद के तहसील ऊंन परिसर में राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी के नेतृत्व में आरएलडी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष मुकेश सैनी के साथ पूर्व विधायक अब्दुल राव वारिस के साथ-साथ पार्टी के छोटे या बड़े सभी नेता मौजूद रहे।

तहसीलदार अजय कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की गई तो तहसीलदार ऊंन अजय कुमार शर्मा ज्ञापन लेने में आनाकानी करने लगे तभी पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हुआ और तहसीलदार और कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया। कुछ देर बाद जब किसानों का विरोध कम नहीं हुआ तो मजबूरन तहसीलदार को ज्ञापन लेना पड़ा।

रैली प्रारंभ होने से पहले कार्यवाहक चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जय सिंह नागर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति से धरना प्रदर्शन करने की अपील की। इसी का नतीजा है कि तहसील ऊन के परिसर में आरएलडी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ। एस ओ थाना झिंझाना श्यामवीर सिंह के नेतृत्व में जगह जगह पर पुलिस के साथ साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहे।

राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध किया। वहीं उन्होंने बताया की आज तहसीलदार को 9 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख समस्याएं पेट्रोल डीजल व अन्य चीजों की बढ़ती महंगाई व किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हो रहा है और किसानों पर बिजली के बिलों की मार आदि के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया। यहीं से 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महा किसान रैली के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की भी अपील की गई। पूरे धरना प्रदर्शन के समय चौधरी चरण सिंह अमर रहे व चौधरी अजीत सिंह अमर रहे और चौधरी जयंत सिंह जिंदाबाद के नारे तहसील परिसर में गूंजते रहे।

बाइट आरएलडी के जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी व पूर्व विधायक अब्दुल राव वारिस

Related Articles

Back to top button