बीजेपी की हताशा और निराशा से बौखला गए है कार्यकर्ता- ओमप्रकाश राजभर

उत्तर-प्रदेश के मऊ जिले में आखिरी चरण में 7 वें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है

उत्तर-प्रदेश के मऊ जिले में आखिरी चरण में 7 वें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है । जिसके लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन में शामिल सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की आज एक रैली घोसी विधानसभा क्षेत्र के इंदारा स्तिथ करिमाबाद में आयोजित की गई थी ।

जिसमे मऊ में चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के समर्थन में ओमप्रकाश राजभर ने उमड़ी जनसैलाब को देखते हुए बीजेपी सरकार को जमकर घेरा और कहा कि बीजेपी के लोग समाजवादी पार्टी के गठबंधन में शामिल ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से घबरा गए है । हार की डर से आये दिन हताशा और निराशा से उल्टी सीधी बयान बाजी कर रहे है ।

इस पूरे बयान में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महंगाई भ्रष्टाचार और मोदी योगी जी के ललका सांड से जनता परेशान हो चुकी है। उत्तर-प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और बीजेपी की विदाई की तैयारी भी हो गई है । भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्र अमित शाह का बयान देखिए उनकी हताशा और निराशा साफ दिखाई दे रही है ।

कक्षा 12 पास करो इंटर में नाम लिखवाओ और टैबलेट पाओ बीजेपी के घोसी के प्रत्याशी का बयान देखे थे कि कह रहे है समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे बीजेपी के लोंग महंगाई बेरोजगारी और शिक्षा पर बात नही करते है और सिर्फ गरीबो पर बुलडोजर चलाते है अपने बिरादरी के लोंगो पर बुलडोजर नही चलाते है ।

उत्तर-प्रदेश में सपा, बसपा के लोंगो ने जो विकाश किया उसको बेच कर योगी और मोदी से बेचकर झोला लेकर चले जायेंगे वही कानून व्यवस्था पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि थाने में बीजेपी के विधायक और मंत्री धरना दे रहे है । आप लोंगो ने देखा कि मेरे द्वारा किये जा रहे नामंकन के दौरान तीन लोंगो को अंदर जाने की परमिशन थी लेकिन इतने लोंग कैसे पहुँच गए मै किसी तरह वहाँ निकल गया नही मेरी हत्या करा दिए होते इस लिए आज हम आप लोंगो के बीच में है ।

बाईट-ओमप्रकाश राजभर,रास्ट्रीय (अध्यक्ष, सुहेलदेव समाज पार्टी)

Related Articles

Back to top button