बाँदा : जिले में पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कारोबार को नेस्तोनाबूत करने का काम किया गया
आपको बता दें पूरा मामला बाँदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटे का पुरवा का है । जहां कई दिनों से अवैध शराब बनाए जाने और उसकी बिक्री करने का काम किया जा रहा था ।
उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद में पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण व अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करते हुए नकेल कसने का काम किया जा रहा है उसी तर्ज में आज भी पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम के द्वारा जनपद में कई दिनों से चल रहे अवैध शराब के कारोबार को नेस्तोनाबूत करने का काम किया गया है।
कार्यवाही के दौरान लगभग 27 पेटी अवैध शराब बरामद करने का काम किया गया है। फिलहाल अवैध शराब का कारोबार करने वाले सभी लोग मौके फरार हो गए हैं । जिनकी पुलिस के द्वारा लगातार तलास की जा रही है।
आपको बता दें पूरा मामला बाँदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटे का पुरवा का है । जहां कई दिनों से अवैध शराब बनाए जाने और उसकी बिक्री करने का काम किया जा रहा था ।
आज अचानक पुलिस व आबकारी विभाग को सूचना मिली कि शहर कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है । जिसके चलते तत्काल प्रभाव से पुलिस व आबकारी विभाग ने अपनी टीम गठित करते हुए छापेमारी की तैयारी की और मौके पर पहुच गए।
लेकिन सूचना मिलने के बाद थोड़ी देर होने की वजह से अवैध शराब का कारोबार करने वाले मौके पर समान छोड़ कर फरार हो गए।जब पुलिस ने मौके पर पहुच छापेमारी की तो उनको वहां से लगभग 27 पेटी अवैध शराब मिली इसके अलावा नकली क्यू आर कोड की चिट व खाली बोतलें और अन्य सामग्री भी मिली।
जिसको आबकारी विभाग के द्वारा कस्टडी में लेते हुए सील करने का काम किया गया है। बताया जा रहा है कि जो ये अवैध शराब का कारोबार चल रहा था उसका संचालन शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करने वाले व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा था। फिलहाल छापेमारी के दौरान वह मौके से फरार हो गया था जिसकी पुलिस के द्वारा तलास की जा रही है।
रिपोर्ट – इल्यास खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :