सर्दियों में अब नहीं होगी होंठ फटने की समस्या, बस इन तीन बातो को गाठ बांध के रख लें…
सर्दियों का मौसम होठों और त्वचा के लिए बहुत ही संवेदनशील होता है। जब सर्द हवाएं बहती हैं तो अक्सर लोग होंठों के फटने की शिकायत करते हैं। इसके साथ ही त्वचा रूखी होने लगती है। कई बार ऐसा भी होता है जब हम त्वचा का ख्याल नहीं करते तो गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं। कई बार इसकी तकलीफ बढ़ने से होठों से ब्लड भी निकल आते हैं। इस लेख में हम आपको फटे होठों और रूखी त्वचा को हेल्दी और मुलायम बनाने के उपाय।
लिप बाम से मिलेगा आराम
होंठों पर नमी बनाए रखने के लिए सर्दियों में लिप बाम बहुत जरूरी होता है. इसके इस्तेमाल से होंठों की नमी बरकरार रहती है. इसके अलावा फटी स्किन भी इससे ठीक होने लगती है.
शरीर में न हो पानी की कमी
सर्दियों में भी शरीर में पानी की कमी न होने दें. होंठ तभी फटने लगते हैं जब शरीर में पानी की कमी होने लगती है. इसलिए भरपूर पानी पिएं. होंठ फटने की समस्या से बचाव रहेगा.
न फिराएं होंठों पर जीभ
अक्सर होता यह है कि जहां हमारे होंठ सूखे हम उन पर जीभ फिराना शुरू कर देते हैं. ताकि होंठ नरम बने रहें. मगर इसका इन पर उल्टा असर पड़ता है और होंठों की स्किन फटने लगती है. इसकी वजह यह है कि होंठों से लगने वाली लार इन्हें सूखा कर देती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :