बहराइच: पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश से लगातार बढ रहा भादा नदी का जलस्तर

तेज बहाव के कारण तटवर्ती इलाको मे हो रहा कटान, कटान की जद में आए आशियाने को अपने हाथों से उजाड़ रहे ग्रामीण

बहराइच तहसील मोतीपुर क्षेत्र में(: भादा नदी में जल स्तर बढने के साथ तेज बहाव के कारण नदी के तटवर्ती इलाको में लगातार कटान जारी है | पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ी इलाको से निकली भादा नदी मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र से होकर गुजरती है | समान्य दिनो में तो कोई समस्या नही होती हैं ,लेकिन बरसात के मौसम में पहाड़ी तथा तराई क्षेत्र में होने वाली भारी बारिस से आने वाली बाढ तहसील क्षेत्र में भी भीषण तबाही मचाती है | बाढ आने पर जहा फसले बरबाद होती हैं वही जल स्तर बढने तथा घटने के दौरान नदी के तटवर्ती इलाको में होने वाली कटान से खेती योग्य भुमि तथा घर मकान कटान की भेट चढती है |

नेपाल से बहकर आने वाली भादा नदी के किनारे मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना अन्तर्गत स्थित ग्राम सर्राकला के मजरा भादापुरवा में भी इस समय भीषण कटान जारी है |

भादा नदी के घटते बढते जल स्तर के कारण हो रही भीषण कटान स्थानीय ग्रामीणों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है | नदी के भीषण कटान से खेती योग्य भुमि के साथ-साथ ग्रामीणों के घर मकान भी कटान की भेट चढ रहे है | तेज बहाव तथा कटान के कारण शुकवार को गांव निवासी बलीराम पुत्र फागु का मकान भादा नदी के आगोश मे समाने लगा | अपनी आंखों के सामने अपने आशियाने को नदी के आगोश मे समाता देख बलीराम अपने परिवार के साथ मिलकर खुद ही जरुरी सामान निकालने के साथ अपना मकान उजाड़ने लगे |

कटान के कारण भादा नदी तीव्र लहरों ने रविवार पूरे मकान के खण्डहर को अपने आगोश में ले लिया | कटान के संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया सूचना मिली है | क्षेत्रिय राजस्व निरीक्षक जांच रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवार को आवासीय पट्टा तथा तहसील प्रशासन की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी |

Related Articles

Back to top button