मथुरा : इंतज़ार हुआ ख़त्म, 25 अक्टूबर से हो सकेंगे बाँके बिहारी के दर्शन

 बाँके बिहारी मंदिर के दर्शन 25 अक्टूबर से हो सकेंगे।  बाँके बिहारी मंदिर के पट गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनरूप खोले जाएंगे।अपने आराध्य के दर्शन के लिए श्रद्धालु ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा कर सकते है। 

 बाँके बिहारी मंदिर के दर्शन 25 अक्टूबर से हो सकेंगे। बाँके बिहारी मंदिर के पट गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनरूप खोले जाएंगे।अपने आराध्य के दर्शन के लिए श्रद्धालु ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा कर सकते है। 

बाँके बिहारी मंदिर के दर्शन की न लाइन प्रक्रिया आज से से शुरू होगी।  बाँके बिहारी मंदिर के पट 6 महीने 25 दिन बाद 17 अक्टूबर को खुले थे।  जिला और मंदिर प्रशासन कोविड 19 को लेकर गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन करने में असमर्थ दिखा था।

भक्तों को कल से बाँके बिहारी दर्शन देंगे

दो दिन बाद ही बाँके बिहारी के मंदिर को आम श्रद्धालुओ के लिए बंद कर दिया था। मंदिर खोलने को लेकर हुई थी याचिका दाखिल की गयी थी। अपने भक्तों को कल से बाँके बिहारी दर्शन देंगे।

ये भी पढ़ें – फतेहपुर #THE UP KHABAR का असर, जमीन पर नशे में धुत पड़े इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई

बता दें कि कोरोना आपदा के दौरान लागू लॉकडाउन के बादबांकेबिहारी मंदिर को आम भक्तों के लिए खोलने के लिए सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वारा मंदिर प्रबंधन को 15 अक्तूबर को एक आदेश पारित किया था। जिसमें मंदिर को 17 अक्तूबर से आम भक्तों के लिए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए खोलने के निर्देश दिए थे।

व्यवस्थाएं भीड़ अधिक होने के कारण ध्वस्त होती नजर आईं

इस पर मंदिर प्रबंधन द्वारा 17 एवं 18 अक्तूबर को मंदिर खोला गया। इस दौरान मंदिर प्रबंधन एवं जिला प्रशासन द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाएं भीड़ अधिक होने के कारण ध्वस्त होती नजर आईं।

भीड़ की स्थिति को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने 19 अक्तूबर से एक बार मंदिर के पट आम भक्तों के लिए बंद कर दिए थे।  मंदिर प्रबंधन के इस रवैये से आम भक्तों एवं ब्रजवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button