बांगरमऊ विधानसभा के बूथ नंबर 108 के मतदातों ने लगाया ये गंभीर आरोप, सपा ने किया ट्वीट
यूपी की सात विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे है। कहीं मतदाता बढ़ चढ़ कर वोट दाल रहे है तो कहीं बहिष्कार किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है जिसमे बांगरमऊ विधानसभा के बूथ नंबर 108 के मतदातों ने प्रशासन और भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए है।
यूपी की सात विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे है। कहीं मतदाता बढ़ चढ़ कर वोट दाल रहे है तो कहीं बहिष्कार किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है जिसमे बांगरमऊ विधानसभा के बूथ नंबर 108 के मतदातों ने प्रशासन और भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए है।
निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग मामले का संज्ञान ले
लोगों का कहना है की भाजपा नेता और प्रशासन की शह पर पोलिंग बूथ के अंदर मतदाताओं से कमल का बटन दबाने की बात कह रहा है। निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग मामले का संज्ञान ले। दलअसल, समाजवादी पार्टी ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साँझा किया है –
बांगरमऊ विधानसभा के बूथ नंबर 108 पर भाजपा नेता प्रशासन की शह पर पोलिंग बूथ के अंदर मतदाताओं से कमल का बटन दबाने की बात कह रहा है। शर्मनाक!
निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग मामले का संज्ञान ले।@ceoup pic.twitter.com/OlWQpgNUIO
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 3, 2020
वही दूसरी तरफ टूंडला विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। टूंडला क्षेत्र के लाइनपार में रूधऊ मुस्तक़िल में बूथ संख्या 30 पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।गांव में विकास कार्य ना होने के आरोप में ग्रामीणों ने बहिष्कार किया। बीडीओ टूंडला नरेश कुमार मय फ़ोर्स के ग्रामीणों को समझाने में जुटे है।
वहीँ उत्तर प्रदेश के कानपुर में घाटमपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं को भेजने से पहले कोविड प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था की गई है।
बिहार चुनाव : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया मतदान, कहा मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें
सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिग के बाद ही मतदाता मतदाता केंद्र के अंदर जा पा रहे हैं।कानपुर के घाटमपुर में सुबह 9 बजे तक 5% वोटिंग हुई।घाटमपुर के सखी मतदान केंद्र में सुबह से महिला वोटरों की भीड़ जुट रही है। महिला वोटरों में पुरुषों से ज्यादा भारी उत्साह दिख रहा है बूथ में सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिनग का ख्याल रखा जा रहा है।
यूपी की सात विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे है। इन सातों जिलों से जुड़े प्रदेश के अन्य जिलों की सीमाओं को सील करते हुए चौकसी भी बढ़ा दी गई है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अनुसार प्रत्येक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1000 वोटर ही मतदान कर सकेंगे। इस वजह से हर मतदान केन्द्र पर सहायक पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमित, बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा रहेगी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :