एटा: दिये रोशन कर देशभर में मनाई जा रही दिवाली के बीच नगला तुलई के ग्रामीण अंधेरे में पर्व मनाने को हैं मजबूर

उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के तहसील ब्लाक अलीगंज के ग्राम पंचायत पहरा के ग्राम नगला तुलई का है जहां पर आज भी लोग जलते हुए बल्ब की सूरत देखने के लिए तरसते हैं।

जब से सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार आयी है तब से सरकार अयोध्या में प्रतिवर्ष दीपोत्सव मना करके नया कीर्तिमान स्थापित कर रही, वहीं अयोध्या के जरिये उत्तर प्रदेश को विश्व के शीर्ष पटल तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ना चाहती है। वहीं 2021 के दीपोत्सव कार्यक्रम में सूबे की योगी सरकार ने 9 लाख दीपक जलाने के लिए आदेश जारी किये हुए है।

75 वर्षो से अंधकार में डूबा हुआ नगला नगला तुलई-

देश को आजाद हुए आज 74 वर्षों से ज्यादा व्यतीत हो चुके हैं। देश को आजाद होने के बाद मे लोगों की जिंदगी में तो उजाला हुआ लेकिन आज भी कुछ भारतवर्ष के छोटे से गांव ऐसे हैं जहां पर आज तक बिजली का बल्ब तक नहीं जला है। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के तहसील ब्लाक अलीगंज के ग्राम पंचायत पहरा के ग्राम नगला तुलई का है जहां पर आज भी लोग जलते हुए बल्ब की सूरत देखने के लिए तरसते हैं। इस गांव में आज तक बिजली के दर्शन तक नहीं हुए हैं। रोज रातों के अंधेरे में मोमबत्ती सरसों के तेल के दीपको के सहारे अपनी जिंदगी का जीवन यापन कर रहे हैं।

छोटे-छोटे बच्चे मोमबत्ती की रोशनी के सहारे अपने जीवन रूपी किताब के पन्ने पलटते हुए नजर आते हैं। 100 वर्ष की उम्र पार कर चुके राजाराम बताते हैं इस गांव में आज दिन तक बिजली नहीं आई है,ग्रामवासी जनप्रतिनिधि से लेकर जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों तक चक्कर मार चुके हैं,चक्कर मार-मार के धनचक्कर बने ग्रामीण अब शांत होकर के अपने पिछड़ेपन का रोना रोते हुए शांत बैठ गये है। कृषि कार्यों के ऊपर निर्भर रहने वाले इस गांव की आबादी लगभग 250 लोगों के आसपास की है,वही गांव में लगभग 30 से 40 परिवार अपना जीवन यापन करते हैं. शाम के वक्त लोग गांव में अंधेरा होने से पहले ही खाना बना कर और भोजन यापन करने के बाद सो जाते गांव की महिला चंद्रवती बताती हैं. इस गांव में कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है यहां पर लोग अपनी लड़कियों की शादी करने से बचते हैं।

पिछड़ेपन का दंश झेल रहे इस गांव का सीधा असर सीधे-सीधे बच्चों की जिंदगी में पडता हुआ नजर आ रहा है। मोबाइल इत्यादि बिजली उपकरण को चार्जिंग करने के लिए भी 2 किलोमीटर दूर बसे एक कस्बा राजा के रामपुर में आना पड़ता है।कोरोना काल में बंद हो चुके स्कूली बच्चों की शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।ज्यादातर कक्षाओं का संचालन डिजिटल माध्यम से किया जा रहा था ग्राम में बिजली ना होने के कारण छोटे बच्चे डिजटली कक्षाओं के द्वारा भी नहीं पढ़ पाए।

सरकार की सौभाग्य योजना की खुल रही पोल-

देश की मोदी सरकार सूबे की योगी सरकार देश के प्रत्येक राज्यो में सौभाग्य बिजली योजना का संचालन कर रही है जिस योजना के अंतर्गत सरकार का हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। उसके बावजूद भी जनपद एटा के इन ग्राम वासियों को इस योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।

खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुशवाहा ने बताया राजा का रामपुर देहात के नगला तुलई में जो बिजली की समस्या है उसके लिए बिजली विभाग को अवगत कराया जाएगा एवं पत्र लिखा जाएगा और कोशिश रहेगी जल्दी-जल्दी ग्राम की बिजली की समस्या को सुचारू रूप से दुरुस्त करा दिया जायेगा।

एसडीओ आफताब आलम ने बताया ग्राम नगला तुलई का प्रपोजल बना कर भेज दिया गया है,जल्द ही ग्राम में बिजली की समस्या को सुचारू कर दिया जायेगा।

बाईट-आफताफ़ आलम(एसडीओ अलीगंज)

 

बाईट-ग्राम वासी

 

बाईट-वीडीओ (विकासखण्ड अलीगंज)

 

 

रिपोर्ट-विकास दुबे

Related Articles

Back to top button