शाहजहांपुर : पुलिस टीम पर ग्रामिणों ने किया हमला, दरोगा और सिपाही घायल…
शाहजहांपुर : पुलिस टीम पर ग्रामिणों ने किया हमला, दरोगा और सिपाही घायल...
The villagers attacked the police team : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बेसहारा पशुओं को भगाने को लेकर दो गांव के ग्रामीणों में शनिवार देर रात विवाद हो गया। टोटका करने को लेकर हुए विवाद ने उस वक्त उग्र रुप धारण कर लिया। जब मारपीट की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी पत्थरों से हमला बोल दिया। जिसके चलते चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
The villagers attacked the police team
- सदर थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में काफी संख्या में बेसहारा पशु है।
- जिनको गांव में आने से रोकने के लिए ग्रामीण शनिवार देर रात करीब 12 बजे पड़ोस के गांव शहबाजनगर गांव के मजरा
- निजामपुर गौटिया के किनारे टोटका करने पहुंच गए।
- मामले की जानकारी जब निजामपुर गांव के ग्रामीणों को लगी तो वह
- इसका विरोध करने के लिए लाठी डंडा लेकर काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए।
- विवाद की जानकारी जब शहबाजनगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार को लगी तो वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
- ग्रामीणों को समझाकर बमुश्किल शांत कराया।
- इसके बाद बेटा गांव के ग्रामीणों ने घर जाने से इंकार कर दिया।
- पुलिस ने जब इसको लेकर नाराजगी जताई तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया।
- जिसमें चौकी इंचार्ज अमित कुमार, सिपाही अरविंद कुमार वह विशन चन्द्र घायल हो गए।
- कुछ देर बाद सदर थाने से प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीण भाग गए।
- घायल पुलिसकर्मियों का उपचार करा कर घर भेज दिया गया।
- सीओ सिटी प्रवीण कुमार ने बताया तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- 50 से अधिक ग्रामीण नामजद भी किए गए हैं। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- #villagers #attacked #police
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :