फतेहपुर : एम्बुलेंस कर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

फतेहपुर जिला अस्पताल के मेन गेट पर प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मियों की गुंडा गर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शराब के नशे में धुत प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मियों ने मामूली बात पर दो तीमारदारों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

फतेहपुर जिला अस्पताल के मेन गेट पर प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मियों की गुंडा गर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शराब के नशे में धुत प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मियों ने मामूली बात पर दो तीमारदारों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही की

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जाता है कि इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही की है।

वहीँ दूसरा मामला भी फतेहपुर  के जिला अस्पताल का सामने आया है। जहाँ फतेहपुर जिला अस्पताल के डॉक्टरों (Fatehpur hospital doctors) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मारपीट और पॉइजन केस की दो गंभीर महिलाओं को अस्पताल में बेड तक नही दिया गया है। जिला अस्पताल के फर्श सीट पर लिटाकर महिलाओं का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों की लापरवाई का वीडियो THE UP KHABAR के कैमरे में कैद हो गई।

जब फर्श पर पड़ी गंभीर महिलाओं का इलाज कर रहे अस्पताल के डॉक्टर अनूप से हमारे संवाददाता मनीष कुमार ने सवाल किया की मरीजो को बेड क्यों नही उपलब्ध कराया गया तो डॉक्टर जवाब देने के बजाए यह कहते हुए कैमरे से मुँह मोड़ लिया कि वह डॉक्टर नही है, इसका जवाब सीनियर डॉक्टर से लीजिए। वहीं इस पूरे मामले में जब जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रभाकर ने चुप्पी साध रखी है।

मरीजो का लापरवाही पूर्ण तरीके से इलाज किया जा रहा था

जानकारी के मुताबिक गाज़ीपुर थाना इलाके के भरवा गांव की रहने वाली सुनीता पत्नी बड़े लाल कीटनाशक दवा पी रखी थी। जबकि थरियांव थाना इलाके के सूबेदार का पुरवा गांव की रहने वाली गीता देवी पत्नी स्व• शीतल यादव मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुई थी। दोनो महिलाओं की हालत बेहद गंभीर थी, जिन्हें अस्पताल में बेड तक नही दिया गया। अस्पताल के अंदर फर्श सीट पर लेटाकर दोनो मरीजो का लापरवाही पूर्ण तरीके से इलाज किया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button