आजमगढ़ : पीड़ित विकलांग ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, इस वजह से हुआ था गांव के लोगों से विवाद

आजमगढ़ जिले में एक विकलांग ऑटो चालक को कुछ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया घटना के बाद विकलांग जब स्थानीय थाने पहुंचा

आजमगढ़ जिले में एक विकलांग ऑटो चालक को कुछ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया घटना के बाद विकलांग जब स्थानीय थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की जिसके बाद थक हार कर विकलांग आज ऐसी दरबार पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : आजीविका मिशन से बदल रहा महिलाओं का जीवन, महिला दिवस पर दिखा उत्साह

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनुगपार गांव निवासी रामाशीष सोनकर आज ऐसी दरबार पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। विकलांग है और ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है उसका कहना है कि वाह ऑटो लेकर अपने घर जा रहा था कि तभी रास्ते में कुछ व्यक्ति शराब के नशे में सड़क पर बाइक लगाकर खड़े थे और जब उसने बाइक हटाने के लिए कहा तो दबंगों द्वारा उसके साथ गाली गलौज की गई जब थोड़ा आगे बढ़ा तो दबंगों द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई इन सब मामलों को लेकर जब भी थाने पहुंचा तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद वह एसपी दरबार पहुंचा और पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि उसे न्याय मिलेगा।

Related Articles

Back to top button