कांग्रेस के पूर्व मंत्री का प्रशासन को अल्टीमेटम मृतक के परिवार को नही मिली सरकारी नौकरी और 50 लाख तो होगा बड़ा प्रदर्शन

अलीगढ में बीते दिनों रामघाट रॉड के नजदीक सिटी मॉल के गनर के द्वारा सफाईकर्मी की हत्या का मामला हर रोज तूल पकड़ता जा रहा है।

अलीगढ में बीते दिनों रामघाट रॉड के नजदीक सिटी मॉल के गनर के द्वारा सफाईकर्मी की हत्या का मामला हर रोज तूल पकड़ता जा रहा है। आज दर्जनों बाल्मीकि समाज के लोगों के द्वारा पूर्व कांग्रेस मंत्री श्योराज जीवन के साथ मिलकर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है,और घटना में सिटी मॉल के मालिक को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।

आज दिए गए ज्ञापन में श्योराज जीवन ने प्रशासन पर मॉल के मालिक को बचाने का आरोप लगाया है,श्योराज जीवन का साफ तौर पर कहना है जल्द ही मॉल मालिक की गिरफ्तारी और म्रतक के परिवार को सरकारी नौकरी नहीं मिली तो उनके द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार मौजूदा प्रशासन होगा, आपको बतादें बीते दिनों सिटी मॉल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी व सफाईकर्मी में आपसी कहा सुनी हो गई थी।

जिसके बाद गार्ड के द्वारा लाइसेंसी बंदूक से गार्ड की गोली मारकर हत्या करदी थी उग्र प्रदर्शनकारियों के द्वारा मॉल में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पाद मचाया था,पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था,और आरोपी  गार्ड को जेल भेजते हुए कानूनी कार्यवाही में जुट गई ,वहीं दूसरी ओर बाल्मीकि समाज के नेता व कांग्रेस के पूर्व मंत्री के द्वारा प्रशासन से बाल्मीकि समाज के लोगों पर दर्ज हुए मुकदमो की वापसी व म्रतक के पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी व 50 लाख मुआवजे की मंग की है वहीं मजिस्ट्रेट के द्वारा मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर –  खलिक अंसारी

Related Articles

Back to top button