यूक्रेन में फंसे कन्नौज के छात्रों की कम नही हो रही हैं मुसीबतें

ताजा वीडियो कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी अमित श्रीवास्तव की बेटी ईशा ने पिता को एक वीडियो भेजा है, जिसमे वह कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करने की बात कर रही है।

कन्नौज : रूस और यूक्रेन (Ukraine) की जंग का आज सोमवार को पांचवा दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले जारी है. यूक्रेन (Ukraine) में फंसे कन्नौज के छात्रों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं। ये सब छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे हाल यह है कि यूक्रेन (Ukraine) से लगातार छात्र छत्राएँ परेशानी की वीडियो अपने परिजनों को भेज रहे हैं, लेकिन उनकी कोई मदद नही हो पा रही है।

इसे भी पढ़े-UP ELECTION 2022: कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुआ हमला

ताजा वीडियो कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी अमित श्रीवास्तव की बेटी ईशा ने पिता को एक वीडियो भेजा है, जिसमे वह कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करने की बात कर रही है। उसका कहना है की साथ पढ़ने वाले कई स्टूडेंट के एक ग्रुप ने करीब एक एक लाख रुपये किराया खर्च कर रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचने के लिये बस बुक की थी। लेकिन बस 15 किलोमीटर पहले उतारकर चली गयी। यूक्रेन रूस युद्ध से भयभीत छात्र घर आने के लिये परेशान हो पैदल ही रोमानिया पहुंचने की कोशिश में लगे हैं। दूसरी तरफ उनके परिजन भारत सरकार से बच्चों को यूक्रेन से भारत लाने की बात कर रहे हैं।

रिपोर्ट -रईस खान कन्नोज

Related Articles

Back to top button