यूपी : दीवार फांदकर घर में घुसा चोर चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, हाथ-पैर बांधकर कि गई धुनाई

अरमान का पासपोर्ट,ड्राइवरी लाईसेंस, कोरोना सर्टीफिकेट बैग ले लिया भागने की फ़िराक था जबकि और एक साथी फरार हो गया। लेकिन दूसरे को घर वालों ने पकड़ लिया।

सुल्तानपुर :  बीती रात चोरी करने घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुना। फिर पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में है। वहीं एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला है बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहबल टोला गांव की है। जहां गांव निवासी जाहिद के घर में रविवार देर रात दो चोरों दीवार कूद कर घुस गए। चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़ कर बैग में रखे 84 हजार रूपया,अरमान का पासपोर्ट,ड्राइवरी लाईसेंस, कोरोना सर्टीफिकेट बैग ले लिया भागने की फ़िराक था जबकि और एक साथी फरार हो गया। लेकिन दूसरे को घर वालों ने पकड़ लिया।

पकड़े गये चोर की हुई पहचान

तो वहीं शोर गुहार होने पर और ग्रामीण भी जमा हो गए। जिसके बाद आरोपी की हाथ-पैर बांध कर लोगो ने जमकर धुनाई की। इसके बाद डॉयल 112 की टीम बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये चोर की पहचान जावेद उर्फ मोनू सुत शकील कसाई निवासी कजियाना के रूप में हुई है। जावेद ने अपने साथी का नाम लारा बताया पुलिस लारा की तलाश कर रही है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर चोरों की बिना न. की हीरो होंडा बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है।

रिपोर्ट-सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर

Related Articles

Back to top button