पेंशनरों की टेंशन खत्म, योगी सरकार का ये दांव लाएगा चमत्कारी बदलाव
अब सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद अपने भुगतान और पेंशन प्रक्रिया के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे
यूपी सरकार ने यूपी के पेंशनभोगियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. यूपी सरकार 1 मई को ई-पेंशन सेवा के माध्यम से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक महत्वपूर्ण उपहार देगी, जिसके तहत पेंशन के हकदार किसी भी कर्मचारी के बैंक खाते में सेवानिवृत्ति के तीन दिनों के भीतर पेंशन राशि जमा की जाएगी। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 मई को ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर विभाग को तकनीक आधारित बनाने का काम कर रही है। वहीं डिजिटल इंडिया को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, हाल ही में यूपी सरकार ने राज्य के पेंशनभोगियों के लिए राहत भरा कदम उठाया है।
मजदूर दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ई-पेंशन पोर्टल लॉन्च किया है। सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी कर्मचारियों को अब अपने भुगतान और पेंशन प्रक्रिया के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि पोर्टल के माध्यम से यह प्रक्रिया महज तीन दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :