महराजगंज वन विभाग की टीम ने तेंदुए को किया पिंजरे में कैद
महराजगंज जिले के सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग में एक चीता ने वन कर्मियों समेत स्थानीय ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दिया।
महराजगंज (Maharajganj) जिले के सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग में एक चीता ने वन कर्मियों समेत स्थानीय ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दिया। भय के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था रात्रि जगा करना पड़ रहा था। तीन सप्ताह से वनकर्मी चीता को पकड़ने के लिए बड़ा ही मशक्कत किया आखिर वन कर्मियों ने गांव के सटे जंगल में चीता को कैद कर ही लिया। इस बार चीता का शिकार नहीं चला बल्की बारीकी से महाराजगंज (Maharajganj) वन कर्मियों ने ही चीता का शिकार कर स्थानीय लोगों में ब्याप्त दहशत खत्म कर राहत का सांस वापस कर दिया।
लोगो में फैला दहशत
उत्तरी चौक रेंज के गांव सेमरहनी के टोला बरतानी में एक पखवाड़े के पूर्व एक मासूम बच्चे को चीता ने अपने आगोश में ले लिया था। जिससे मासूम की मौत हो गई थी। तभी से स्थानीय लोगों में चीता को लेकर दहशत फ़ैल गया। वनकर्मियो समेत स्थानीय लोगों ने अनेक बार चीता को पकड़ने के लिए प्रयास किए थे । लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा था।
तीन दिन पूर्व बनकर्मियो ने पिंजड़े में बकरी रख चीता के साथ शिकार खेलना चाहे लेकिन शिकार का खिलाड़ी चिंता बकरी का शिकार कर निकल लिया। हाथ मलते रह गए बनक्रमिक शिकारी। फिर भी आम आदमी के सुरक्षा को लेकर चीता को पकड़ने का मुहिम बन विभाग जारी रखा था।
इसे भी पढ़ें – बरेली: मासूम बच्चा नहर में बहता मिला इलाज के दौरान मौत
बुधवार को सुबह में उत्तरी चौक रेंज के गांव सेमरहवा के सटे जंगल में बनक्षेत्राधिकारी मोहन सिंह , बनदरोगा राकेश प्रसाद, बनरक्षक शिवशंकर उपाध्याय व बनकर्मिक शैलेन्द्र पाठक ने चीता को पिंजड़े में भोर में ही कैद कर लिया। बकरी का शिकार कर नहीं निकल पाया। स्थानीय लोगों समेत बनकर्मियो ने राहत का सांस लिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :