महाराष्ट्र : अर्नब गोस्वामी को ‘सुप्रीम बेल’, उद्धव सरकार को मिली कड़ी फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और अन्य सह-आरोपियों को अंतरिम ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया। दूसरी तरफ उद्धव सरकार को कड़ी फटकार मिली। 

सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और अन्य सह-आरोपियों को अंतरिम ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया। दूसरी तरफ उद्धव सरकार को कड़ी फटकार मिली। 

बता दें रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस ने उन्हें  अलीबाग जेल में रखा था। इस दौरान अर्नब फोन का इस्तेमाल करते रहे और लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे।

मामला सामने आने के बाद जांच अधिकारियों ने जेल प्रशासन को पत्र लिखा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए जेल प्रशासन ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के दौरान उनके घर पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद उन्हें अलीबाग जेल लाया गया। इस दौरान अर्नब ने फोन का इस्तेमाल किया।

अर्नब को तलोजा सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने वहां तैनात कर्मचारी सूबेदार आनंद बेरे और सचिन को सस्पेंड कर दिया है। मामले में अभी जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कर्मचारियों ने अपना फोन उन्हें दिया था या फिर किसी और का। वहीं मामला सामने आने के बाद रविवार को अर्नब को तलोजा सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें – द यूपी खबर की खास रिपोर्ट : यहाँ लगती है भूतों की अदालत

दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हमारा लोकतंत्र असाधारण रूप से लचीला है, महाराष्ट्र सरकार को इस सब को नजरअंदाज करना चाहिए। इस दौरान कोर्ट के अर्नब गोस्वामी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने मामले की जांच सीबीआई के कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि  अगर कोई व्यक्ति महाराष्ट्र में आत्महत्या करता है और सरकार को दोषी ठहराता है, तो क्या मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाएगा?

 ‘इंडिया विद अर्नब गोस्वामी, अर्नब लाइफ अंडर थ्रेट, वी वांट अर्नब बैक’

उधर अमृता राव ने सोशल मीडिया पर अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग की हैl अर्नब गोस्वामी का समर्थन करते हुए अमृता राव ने ट्विटर पर लिखा है, ‘अर्नब गोस्वामी के लिए आवाज उठाएं और अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग करेंl’ अमृता राव अभी हाल ही में मां बनी हैl उन्होंने आरजे अनमोल से शादी की हैl अमृता राव ने 3 हैशटैग का उपयोग किया हैl अमृता ने लिखा है, ‘इंडिया विद अर्नब गोस्वामी, अर्नब लाइफ अंडर थ्रेट, वी वांट अर्नब बैक’

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button