सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगी काटे की टक्कर, जानिए किसकी टीम हैं बेहतर
इंडियन प्रीमियर लीग का आज 11वां मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली इस सीजन में अपने दो मैच जीतकर अभी अंक तालिका में टॉप पर काबिज है।
हैदराबाद की बात करें तो वह अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सामने कई सवाल हैं। टीम का मिडल ऑर्डर लचर है और टॉप ऑर्डर पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता उसके लिए अच्छी नहीं।
दिल्ली की बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में है. चेन्नई के खिलाफ युवा पृथ्वी शॉ का बल्ला चला था. शिखर धवन, ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी पारियां खेली थीं. दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम जिस तरह का है, उससे बड़ा स्कोर दूर नहीं लगता है और बहुत संभव है कि हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के स्कोरबोर्ड पर बड़े स्कोर देखने को मिल जाएं.
हैदराबाद को अगर जीत चाहिए तो उसे अपने बल्लेबाजी क्रम की मुश्किलों को सुलझाना होगा. जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर और कुछ हद तक मनीष पांडे के बाद टीम के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो टी-20 प्रारूपों की जरूरत को पूरा कर तेजी से रन बना सके. बीते दोनों मैचों में हैदराबाद को यही कमी ले डूबी है. वार्नर, बेयरस्टो चल जाते हैं तो टीम का स्कोर अच्छा रहता है, लेकिन यह दोनों अगर जल्दी आउट हो गए तो टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर बनाना भी मुश्किल होता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :